एनसीडीईएक्स आईपीएफटी की कोशिश है कि फसल कटाई के बाद की आवश्यक गतिविधियों (पोस्ट हार्वेस्ट मैनेजमेंट) के बारे किसानों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक किया जाए। इसी क्रम में एनसीडीईएक्स आईपीएफटी की पाठशाला के तहत मंडी डॉट कॉम विषय-विशेषज्ञों से अलग-अलग विषयों पर जानकारी पेश करता है, जिसे अत्यंत सरल शब्दों में ग्राफिक्स के साथ इस तरह प्रस्तुत किया जाता है कि हर कोई उसे आसानी से समझ सके।